17 मार्च का करेंट अफेयर्स सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए (UPSC, STATE PCS, RAILWAY) राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय

करेंट अफेयर्स प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि आते हैं इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए।



17 मार्च का करेंट अफेयर्स


01. मोहम्मद मुस्तफा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है - फिलिस्तीन

 

02. कौन NCL के नए अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक नियुक्त हुआ है - बी सायराम

 

03. किसने चमेली देवी जैन पुरस्कार 2024 जीता है - ग्रीष्म कुठार और रितिका चोपड़ा

 

04. कौनसी राज्य सरकार बाजरा उत्तपादन को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क बीज किट देगी - राजस्थान

 

05. किस राज्य ने कश्मीर में सरकारी गेस्ट हाउस बनाने की घोषणा की है - महाराष्ट्र

 

06. भारत और किस देश ने कानून और विवाद समझौते पर हस्ताक्षर किए है - सिंगापुर

 

07. डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024 किसके द्वारा जारी की गई है - वि डैम संस्थान

 

08. शार्क के शरीर के अंगों के अवैध व्यापार में कौन शीर्ष पर रहा है - तमिलनाडु

 

09. ‘FSSAI’ द्वारा भारत में कितने जेलों को ईंटराइट कैंपस के रूप में प्रमाणित किया गया है - 100

 

10. भारत सरकार ने भारत और फाइंटेक इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए किसके साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है - ADB

 

11. अदानी ग्रीन एनर्जी ने कहां पवन ऊर्जा परियोजना का संचालन किया है - गुजरात

 

Post a Comment

0 Comments