30 March Current Affairs: रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए |

 


01. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के MD&CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - निधु सक्सेना

 

02. LCA तेजस MK-14 ने कहाँ अपनी पहली उड़न पूरी की है - बेंगलुरु

 

03. किसने प्रतिष्ठित टाइम्स पावर आइकॉन अवार्ड 2024 जीता है - विजय जैन

 

04. लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली है - ऋतुराज अवस्थी

 

05. छठे शास्त्र रैपिड FIDE रटेज शतरंज टूर्नामेंट की मेजबानी कौन करेगा - IIT मद्रास

 

06. अडानी के मेगा कॉपर प्लान ने कहाँ परिचालन शुरू किया है - गुजरात

 

07. किसने ‘फ्रॉम कार शेड तो रूम ऑफ़ कार्नर एंड बियॉन्ड’ पुस्तक लिखी है - एस रमन

 

08. कौन एशिया में सबसे अधिक विदेशी फण्ड का आकर्षण कर्ता बना है - भारत

 

09. गुरुलिंग कापसे का निधन हुआ है वे कौन थे - लेखक

 

10. माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है - पवन दावुलुरी

 

11. ICC एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी एम्पायर कौन बने है - शर्फुदौला इब्ने

 

12. भारत ने किस देश को 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है - भूटान

 

13. किस देश के क्रिकेटर ‘कोलिन्स ओबुया’ ने संन्यास लिया है - केन्या

 

14. किस देश ने वायुमंडलीय अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए उपग्रह लांच किया है - चीन

 

15. ख़बरों में रहा बाल्टिमोर ब्रिज किस देश में है - USA

Post a Comment

0 Comments