Nand Kishore Yadav बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष

Nand Kishore Yadav बने बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष


 

कौन हैं नंद किशोर यादव?

नंद किशोर यादव ने साल 1978 में पटना नगर निगम के पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी और 1982 में वह पटना के उपमहापौर बने थे. यादव 1995 में पहली बार विधायक चुने गए थे. वह कई बार नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

 

अध्यक्ष पद के लिए नंद किशोर यादव के नाम पर मुहर को भाजपा के नयी सत्तारूढ़ व्यवस्था में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और उच्च जाति के बीच संतुलन बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

 

स्पीकर चुने जाने पर क्या कहा?

स्पीकर चुने जाने पर नंद किशोर यादव ने कहा, ‘मैं इस अवसर और सर्वसम्मति से चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को धन्यवाद देता हूं. मैं नियमों के अनुसार काम करूंगा और आप सभी की आवाज बनने के लिए सहयोग मांगूंगा.’ यादव ने कहा कि सदन को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी.

 

नंद किशोर यादव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष थे.



Post a Comment

0 Comments