Current Affairs : 19 March प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण हैं करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहां से क्लिक करें

UPSC BPSC STATE PCS रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए।



19 मार्च का करेंट अफेयर्स


01. किस देश के राष्ट्रपति ने लगातार पांचवीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीता है - रूस

 

02. पोखरा को किस राज्य की पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है - नेपाल

 

03. WPL के दूसरे सीजन का खिताब किसने जीता - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

 

04. ‘आयुध निर्माण दिवस’ कब मनाया गया - 18 मार्च

 

05. नॉक्टिक्स नामक विशाल ज्वालामुखी किस ग्रह पर खोजा गया है - मंगल

 

06. कौनसी राज्य सरकार पीएम श्री योजना लागू करने पर सहमत हुई है - तमिलनाडु

 

07. ECI ने किस राज्य में ‘मिशन 414 अभियान’ शुरू किया है - हिमाचल प्रदेश

 

08. कोटक बैंक ने किसे वन कोटक का अध्यक्ष नियुक्त किया है - जयदीप हंसराज

 

09. पहली बार फॉर्मूला 4 कर रेस इवेंट कहां शुरू हुआ - श्रीनगर

 

10. किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - टी एम कृष्णा

 

11. बायरन जेनिस का निधन हुआ है वे कौन थे - पियानो वादक

 

12. भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे कहां खुला है - न्यू दिल्ली

 

13. किस राज्य के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया है - तेलंगाना

 

14. भारतीय सेना की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास लमीतियों 2024 में भाग लेने के लिए कहां रवाना हूई है - सेशेल्स

 

15. डीएचएल कनेक्टेडनेस इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है - सिंगापुर


Post a Comment

0 Comments