Current Affairs: 21-22 March (UPSC BPSC STATE PCS) सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अफेयर्स पढ़ने के लिए यहां से क्लिक करें

UPSC BPSC STATE PCS रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, आर्मी, आदि इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए


21-22 March

01. संजय मुखर्जी को किस राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया - पश्चिम बंगाल

02. विनय कुमार को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है - रूस

03. नैना जेम्स ने इंडिया ओपन जंप में कौनसा पदक जीता - स्वर्ण

04. कौन फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के नए अध्यक्ष चुने गए है - अश्विनी कुमार

05. भारत की पहली बैटरी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री कहां शुरू होगी - जम्मू कश्मीर

06. किस देश ने बीभारत निर्मित दौरनिर्य विमान खरीदने के लिए समझौता किया है - गुयाना


07. दुनिया का सबसे खराब हवा वाला देश कौनसा बना है – बांग्लादेश

08. उत्तरप्रदेश के किस शहर में पहला ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक खोला गया है - अयोध्या


09.नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ने कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है - भाषानेट


10. किसे नए BMC आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है - भूषण गगरानी

11. तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है - सीपी राधाकृष्णन

12. कपिल देव प्रसाद का निधन हुआ है वे कौन थे - हथकरघा कलाकार

13. भारत और किस देश ने पहली 2+2 वार्ता न्यू दिल्ली में आयोजित की है - ब्राजील

14. किस देश की सरकार डिस्पोजेबल ई – सिगरेट पर प्रतिबंध लगाए - न्यूजीलैंड

15. किस देश के प्रधानमंत्री ‘लियो वराडकर ‘ ने इस्तीफा दिया है - आयरलैंड

16. किसे माइक्रोसॉफ्ट का नया AIप्रमुख नियुक्त किया गया है - मुस्तफा सुलेमान

17. इंटरनेशनल क्लाइंट डे कब मनाया गया - 19 मार्च

18. किसे डायना स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - उदय भाटिया और मानसी गुप्ता

19. किस राज्य की पुलिस ने डिजिटल प्लेटफार्म त्रिनेत्र लॉन्च किया है - उत्तरप्रदेश

20. किसे पूनावाला फिनकॉप का नया CEO नियुक्त किया है - अरविंद कपिल

21. किसे P&G इंडिया ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है - कुमार वेंकटसुब्रमण

22. किसने नो योर कैंडिडेट एप लॉन्च किया है - राजीव कुमार


23. लामा लोबजांग का निधन हुआ है वे कौन थे - बौद्ध भिक्षु


24. गगनयान मिशन पर अंतरिक्ष यात्रियों की मदद के लिए कौनसा एप विकसित किया गया है - SAKHI

25. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास टाइगर ट्राइंफ 24 शुरू हुआ है - अमेरिका


26. विश्व कविता दिवस कब मनाया गया  - 21 मार्च


Post a Comment

0 Comments